coronavaccinenewupdate: AZD1222 वैक्सीन का रिजल्ट अच्छा रहा | अक्टूबर तक ये वैक्सीन तैयार हो सकती है
2020-06-24 72
कोरोना की AZD1222 वैक्सीन को अन्य वैक्सीन कैंडिडेट से काफी आगे माना जा रहा है. भारत सहित कई देशों में इसका उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है ऑक्सफोर्ड के ही कुछ वैज्ञानिकों ने उम्मीद जाहिर की है कि अक्टूबर तक ये वैक्सीन तैयार हो सकती है.